होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने बनाई प्रतिनिधि मंडल, पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से करेंगे मुलाकात

कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने बनाई प्रतिनिधि मंडल, पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से करेंगे मुलाकात

रायपुर। कवर्धा जिले के लोहारडीह घटना को लेकर प्रदेश में अब सियासत तेज हो चुकी है। कवर्धा की घटना के बाद अब कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना ली है। कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से मुलाकात करेगा। हत्या और हिंसा फैलने से लेकर सभी पहलुओं पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल लोगों से जाकर मुलाकात के बाद रिपोर्ट तैयार करेगा। 

इसे भी पढ़ें...गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, खूनी संघर्ष में कितने लोगों की गई जान 

इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत सहित प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल रहेंगे।  यह निर्णय प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट द्वारा ली गई बैठक के बाद लिया गया है। 

आपको बता दें कि गाँव में इस घटना के बाद स्थिति को संभालने गई पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया और एसपी अभिषेक पल्लव को बंधक बनाने की कोशिश भी की गई जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा सँभालते हुए अब 170 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। इसके साथ ही गाँव में शांति व्यवस्था भांग करने वाले 70 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। 


संबंधित समाचार