होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मोतियाबिंद ऑपरेशन लापरवाही मामले में कांग्रेस ने बनाई 6 सदस्यीय जांच टीम   

मोतियाबिंद ऑपरेशन लापरवाही मामले में कांग्रेस ने बनाई 6 सदस्यीय जांच टीम   

पंकज सिंह// दंतेवाड़ा: मोतियाबिंद ऑपरेशन लापरवाही मामले में कांग्रेस ने जांच टीम बनाई है. 6 सदस्यीय जांच टीम में 2 विधायक, 2 पूर्व विधायक, संयुक्त महामंत्री और जिलाध्यक्ष जांच करेंगे. पीड़ित परिजनों और अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात कर जांच प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगे.

क्या है मामला : 

आपको बता दें कि, दंतेवाड़ा जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की हालत बिगड़ गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही बरतने को लेकर नेत्रसर्जन डॉ. गीता नेताम पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. उनके खिलाफ सर्जरी में निर्धारित प्रोटोकॉल का सही से पालन नहीं किए जाने पर कार्यवाई की गई है. 

जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की हालत खराब हो गई थी. फंगस वाले ओटी में 20 मरीजो का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया था. 

रायपुर से जांच टीम जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंची:

ऐसे में आंखों में इम्फेक्शन होने से खुजली और दिखना बन्द हो गया है. जिसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से जांच टीम जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंची हुई है. फिलहाल इन मरीजों का इलाज किया जा रहा है. और डॉ. गीता नेताम को सस्पेंड कर दिया गया है. 


संबंधित समाचार