होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Budget Session 2025 : राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचा कांग्रेस का विधायक दल, बजट सत्र को लेकर की ये बड़ी मांग

MP Budget Session 2025 : राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचा कांग्रेस का विधायक दल, बजट सत्र को लेकर की ये बड़ी मांग

भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जो की 15 दिनों तक चलेगा। इस सत्र में करीबन 9 बैठक होगी जो की काफी कम है। ऐसे में बजट सत्र की समय अवधि बढ़ाने की मांग करने के लिए आज कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलने राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने मुद्दे ज्यादा और समय अवधि कम होने की बात रहते हुए समय सिमा को आगे बढ़ाने की मांग की। नेता प्रत्यक्ष उमंग सिंघार के साथ कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल मौके पर मौजूद रहे। 

मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट 

बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिसका अंत 24 मार्च को होगा। इस दौरान सत्र में करीबन 15 दिनों तक बैठक होगी। तो वही 6 दिन अवकाश रहेगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ होगी। बता दें कि यह मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा। 

CM का पहला पूर्ण बजट होगा पेश 

बता दें कि वर्ष 2022 - 2023 में बजट सत्र में कुल 19 बैठके हुई, तो वही 2023- 24 में 13 बैठके हुई। इस बार सत्र 2024 - 2025 में कुल 9 बैठक होगी। बता दें कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट 3 जुलाई 2024 को प्रस्तुत किया था। यह वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 3,65,067 करोड़ रुपये का था। जो कि वर्ष 2023-24 के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक था।

 


संबंधित समाचार