होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS : MP में धर्म पर सियासत तेज, धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू गांव बसाने पर कांग्रेस ने उठाई आवाज, कहा - मुस्लिम गांव भी बसाया जाए

BHOPAL NEWS : MP में धर्म पर सियासत तेज, धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू गांव बसाने पर कांग्रेस ने उठाई आवाज, कहा - मुस्लिम गांव भी बसाया जाए

भोपाल : सनातन के सच्चे भक्त कहे जाने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर लोगों से सनातन धर्म से जुड़ने और हिन्दू धर्म को बढ़ावा देने की बात कहते है। इसी कड़ी में बीते दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू ग्राम बनाने की आधारशिला छतरपुर में रखी। जिसके बाद से मध्यप्रदेश में धर्म पर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। जिसके चलते कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने हिंदू ग्राम के तर्ज कर मुस्लिम गांव बसाने की मांग सीएम मोहन से की। 

कांग्रेस ने हिंदू गांव की तरह मुस्लिम गांव बनाने की मांग

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने मुख्यमंत्री से  हिंदू गांव की तरह मुस्लिम गांव बनाने की मांग करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आदरणीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, यदि देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने व बनाने की अनुमति देता है तो मुझे भी मुस्लिम गांव, ईसाई गांव व सिख गांव बनाने की अनुमति दी जाए।

देश का विभाजन स्वीकार नहीं ​​​​​

कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। कहा- हिंदू गांव परंपरागत हैं, कांग्रेस पगला गई है। हिंदू गांव की परिकल्पना यह है कि सब सुरक्षित रहें। बहन बेटी आजादी के साथ घूम सकें। शिवजी महाराज, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद, तेगबहादुर, गौतम बुद्ध, गुरुनानक, राम-कृष्ण, महावीर यही हिंदू हैं। इनसे किसी को खतरा नहीं है। पाप मत करना, बेटियों को मत छेड़ना, देश का तिरंगा मत जलाना, सेना पर पत्थर नहीं फेंकना, फिर किसी को डर नहीं है।

पाकिस्तान की बात करने वालों को कुचल दिया जाएगा

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि- पाकिस्तान की बात करने वालों को कुचल दिया जाएगा। 10 फीट नीचे दफना दिया जाएगा। पुराने अपमान को भारत नहीं भूला है। जिन्ना की भूल रही होगी, नेहरू का दोष रहा होगा, बंटवारा आज भी हमें पसंद नहीं है। राम के बेटे लव के लाहौर को हम याद करते हैं। कांग्रेसियों के नापाक इरादों ने पाकिस्तान बनाया है। पाकिस्तान की बात करने वाली जिन्ना की औलाद अब देश तो क्या विश्व के किसी कौने में पैदा नहीं होंगे। देश से गद्दारी करने वालों के हाथ पैर तोड़ देंगे।

हिन्दू गांव की आधारशिला रखने की शास्त्री ने दी जानकारी 

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ट्वीट में कहा था कि बागेश्वर धाम में देश का पहला हिंदू गांव बनेगा, जिसकी आधारशिला रखी जा चुकी है। बागेश्वर धाम गढ़ा में बनने वाले इस हिंदू ग्राम में करीब एक हजार परिवारों को बसाया जाएगा। शास्त्री ने आगे कहा कि बागेश्वरधाम जनसेवा समिति सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी, जिस पर भवनों का निर्माण होगा। कहा कि पहले ही दिन दो परिवारों ने यहां बसने की सहमति दी और कागजी प्रक्रिया पूरी की। इसके अलावा 50 लोग हिंदू ग्राम में घर बनाने आगे आए हैं।
 


संबंधित समाचार