दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह में एक फर्जी कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर के चलते 7 लोगों की मौत हो गई। यह पूरा मामला दमोह के मिशन अस्पताल का है। जिसकी जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा की जा रही है। तो वही इस मामले में तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए फर्जी डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और मृतकों को 1-1 करोड़ मुआवजा देने की मांग की है।
कांग्रेस ने बीजेपी को ठहराया बेकसूरों की मौतों का जिम्मेदार
दमोह के फर्जी डॉक्टर मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। पटवारी ने सुप्रिया श्रीनेत का वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट करते हुए सरकार से पूछा कि फ़र्ज़ी डॉक्टर बनकर एक आदमी ने #दमोह में लोगों की हार्ट सर्जरी कर डाली। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई! इस हत्यारे को #BJP वालों ने भी खूब प्रमोट किया! क्योंकि, यह भी जहर उगलता और केवल झूठा प्रचार करता था! पटवारी ने आगे लिखा कि मोहन यादव जी इस आदमी को डाक्टर बन कर इलाज करने की इजाज़त किसने दी? क्या BJP के अपराध में आप भी शामिल हैं? बेकसूरों की मौतों के भी जिम्मेदार हैं।
लंदन के कार्डियोलॉजिस्ट ने किया ट्वीट
सूत्रों के मुताबिक 'डॉ एन जॉन कैम' ने मरीजों के सामने दावा करता था कि वह लंदन का मशहूर कॉर्डियोलॉजिस्ट है। लेकिन हकीकत में नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के पास डॉक्टरी की डिग्री भी नहीं है। वही इस मामले में लंदन के कार्डियोलॉजिस्ट असोसिएशन ने भी बयान जारी करते हुए डॉक्टर केम को फर्जी बताया है। असोसिएशन की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, एन. जॉन केम उनके यहां से है ही नहीं।