ग्वालियर : मध्यप्रदेश सहित देशभर में कांग्रेस सविधान को बचाने के लिए आज सड़कों पर उतरेगी और रैली निकालकर जनता को जागरूग करेंगे। रैली का आयोजन ग्वालियर के वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पास मैदान पर किया गया है। जिसमे शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में प्रदेशभर से कार्यकर्ता पहुंचे है। बता दें कि रैली में PCC चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे और हल्ला बोल करेंगे। फ़िलहाल जीतू पटवारी के अभी तक कार्यकर्म स्थल नहीं पहुंच पाने की वजह से रैली शुरु नहीं हो सकी है।
इन रास्तों से ट्रैफिक किया गया डाइवर्ट
जानकारी के अनुसार पटवारी किसी काम से मुरैना गए थे। इस वजह से अभी तक ग्वालियर नहीं पहुंच सके है। इधर, ग्वालियर में रैली के चलते ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया हैं। साथ ही भारी वाहनों के शहर में आने जाने पर रोक लगा दी है। बता दें कि पुलिस ने कार्यकर्म के चलते नौगजा रोड ,LIC तिराहा ,AG पुल के रास्तों से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया है।
25 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय रैलियां होगी
बताते चले की एमपी कांग्रेस 25 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय रैलियां निकालेगी। जिसकी शुरुआत आज ग्वालियर से की जाएगी। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से रैलियां और जनजागरण अभियान चलाए जाएंगे। कांग्रेस पहली बार प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बड़ा अभियान छेड़ने जा रही है।
20 से 30 मई तक घर-घर संपर्क
कांग्रेस 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय रैलियां निकालेगी। साथ ही 3 से 10 मई तक जिला स्तरीय रैलियों का आयोजन किया गया है। तो वही इस अभियान के अंतिम चरण में 20 से 30 मई तक घर-घर संपर्क किया जाएगा।रैली के जरिए कांग्रेस प्रदेश के गांव-गांव शहर-शहर जाकर संविधान, आर्थिक व्यवस्था, लोकतंत्र, इलेक्शन कमीशन समेत सभी मुद्दों को जनता के सामने उठाएगी।