भोपाल : विजयपुर और बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ बुधनी में बीजेपी 5 हजार वोटों से आगे चल रही है। तो वही दूसरी तरफ विजयपुर में कांग्रेस बाजी मरती हुई नजर आ रही है। बता दें कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की 19 राउंड की गिनती में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 91404 वोट मिले है। तो वही भाजपा के रामनिवास रावत ने 86859 वोट हासिल किये है। इस हिसाब से मुकेश मल्होत्रा बीजेपी कैंडिडेट से 4545 वोट आगे चल रहे है।
बुधनी में पांचवे राउंड में बीजेपी को मिले 45156 वोट
इसके साथ ही बुधनी विधान सभा उपचुनाव की पांचवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। जिसमे बीजेपी के रमाकांत भार्गव 5362 वोटों से आगे चल रहे है। तो वही अभी तक कांग्रेस को 39794 हजार वोट मिले है। बता दें कि विजयपुर में 21 और बुधनी में 13 राउंड में वोटों की गिनती होनी है। ऐसे में बढ़ते राउंड और उलटफेर ने चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है।