भोपाल : मध्यप्रदेश में 10 मार्च से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 14 दिनों का होगा, जिसमे कुल 9 बैठकें होगी। तो वही कांग्रेस ने बजट सत्र से पहले 9 मार्च को आपातकालीन बैठक बुलाई है। जिसमे पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल होने। यह बैठक भोपाल के अशोका होटल में होगी, जहां पर कांग्रेस के दिग्गज विधानसभा का घेराव करने की रणनीति तैयार करेंगे।
किसानों, रोजगार, महंगाई मुद्दे को लेकर कांग्रेस साधेगी निशना
इस बैठक में एमपी कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी भी शमिल होंगे और विधानसभा में रखे जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। बजट से पहले होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 9 दिन तक होनी वाली इस बैठक में कांग्रेस किसानों , रोजगार, महंगाई, कर्ज, करप्शन, लाड़ली बहना सहित अन्य मुद्दों को उठाएगी। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश का बजट 11 से 13 मार्च के बीच पेश किया जा सकता है।