भोपाल : मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। इसी के चलते आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाया साथ ही सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की। इसके साथ ही कांग्रेस ने मंत्री के माफी नहीं मांगने पर 8 मार्च को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी।
कांग्रेस पूरे सप्ताह निकालेगी विरोध अभियान
यह पुतला न सिर्फ भोपाल के बैरागढ़ ब्लॉक में जलाया गया है। बल्कि राजधानी के अलग अलग ब्लॉक में दिन भर जलाया जाएगा। इसके साथ ही जबलपुर में कांग्रेस पूरे सप्ताह विरोध अभियान चलाएगी और जगहे जगहे पर मंत्री प्रहलाद पटेल के पुतले जलायेगी।
जानें क्या कहा था मंत्री प्रहलाद पटेल ने
दरअसल, मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल रविवार को राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, "अब तो लोगों की सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है. नेता आते हैं तो एक टोकरी तो उनको कागज मिलते हैं. मंच पर माला पहनाएं और एक कागज पकड़ा देंगे यह अच्छी आदत नहीं है.लेने की बजाए देने का मानस बनाएं.
मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं
मैं दावे से कहता हूं कि आप सुखी होंगे और एक संस्कारवार समाज को खड़ा करेंगे. यह भिखारी की फौज इकट्ठा करना यह समाज को मजबूत करना नहीं है. समाज को कमजोर करना है. मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है."