होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Assembly Election 2025: कांग्रेस ने Delhi Assembly elections के लिए दूसरी लिस्ट की जारी, 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा...

Assembly Election 2025: कांग्रेस ने Delhi Assembly elections के लिए दूसरी लिस्ट की जारी, 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा...

Delhi Assembly Election: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर कल यानि मंगलवार की रात अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। जिसमें  अपने 26 उम्मीदवारों के नामों का उन्होंने ऐलान किया है। बतादें कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की इससे पहले घोषणा की थी। जानकारी के मुताबिक अगले साल दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा । जिसके लिए कांग्रेस पार्टी अपने 70 में से 47 पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है।  लेकिन इसके बाद भी अब तक 23 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है।  पार्टी ने 21 दिसंबर को अपनी पहली सूची जारी करने के कुछ दिनों बाद दूसरी सूची घोषित की है। 

उम्मीदवारों के नामों की घोषणा :

रिठाला की सुशांत मिश्रा को, राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु और धर्मपाल चंदेला को मैदान में उतारा है। इसके अलावा बाकी उम्मीदवार को इन सीटों की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें से मंगोलपुरी से हनुमान चौहान, रिठाला से सुशांत मिश्रा, मटिया महल से आसिम अहमद खान,  शकूरबस्ती से सतीश लूथरा,  मादीपुर से जे पी पंवार, सतेंद्र शर्मा को त्रिनगर से, राजेंद्र नामधारी को, मोती नगर की, उत्तम नगर-मुकेश शर्मा,राजौरी गार्डन की जिम्मेदारी दी है. वहीं धर्मपाल चंदेला को, बिजवासन से देवेंदर सहरावत को मटियाला से रघुविंद्र शौकीन, राजिंदर नगर से विनित यादव को, दिल्ली कैंट से प्रदीपकुमार अभिमन्यु को, मालवीय नगर की जितेंद्र कुमार कोचर को, जंगपुरा की फरहाद सूरी को, महरौलीकी पुष्पा सिंह को लक्ष्मी नगर की, सुमित शर्मा को, मालवीय नगर की जितेंद्र कुमार कोचर को, संगम विहार की हर्ष चौधरी को इसके अलावा कोंडली की अक्षय कुमार को,  देवली की राजेश चौहान को, त्रिलोकपुरी की अमरदीप को, सीमापुरी की राजेश लिलोठिया को, गोकलपुर की  प्रमोद कुमार जयंत को, कृष्णानगर की गुरचरण सिंह राजू को, करावल नगर की डॉ पीके मिश्रा को, बाबरपुर की हाजी मोहम्मद इशराक खान को साथ ही डॉ पीके मिश्रा को करावल नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


संबंधित समाचार