
रीवा : मध्य प्रदेश के कई शहरों में नगर निगम बजट को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच रीवा में नगर निगम परिषद की बैठक के दौरान सदन में कांग्रेस और बीजेपी में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे कांग्रेस और बीजेपी के नेता बैठक में हुई कुछ बातों को लेकर हाथपाई में उतर गए।
भाजपा ने बजट की निकाली अर्थी
बता दें कि रीवा नगर निगम बजट अप्रैल माह के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है। जिसको लेकर रीवा नगर निगम परिषद की बैठक लगातार जारी है। इसी बीच आज हुई बैठक में पहले हुए जमकर हंगामे, इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच चले जमकर लात- घूसे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, बैठक में बीजेपी ने बजट को बकवास बताते हुए बजट की अर्थी निकाली। तो वहीं कांग्रेस ने सदन में शुद्धिकरण के लिए गंगाजल का छिड़काव किया। इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी।