रिपोर्टर - दिलीप वर्मा
तिल्दा नेवरा। ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बिलाड़ी पंजीयन क्रमांक 1507 के उप केंद्र ग्राम खपरी खुर्द में खरीदे गए धान के कट्टो ( बोरो )की चोरी की अफवाह उड़ी थी जिससे सहकारी समितियों सहित क्षेत्र में काफी हड़कंप मच गया था एवं तरह तरह की बाते की जा रही थी। जिसके बाद हमारे द्वारा आज उप केंद्र खपरी खुर्द पहुंच कर पूरे मामले का जायजा लिया गया जहा पर कई तरह की बाते सामने आई, उक्त धान खरीदी केंद्र के प्रभारी रूपेंद्र कुमार नायक ने बताया की धान के कट्टो की चोरी होने की शिकायत पर 3 दिसंबर तक खरीदी की गई।
कुल धान के कट्टो का मिलान किया गया जहा पर 3 दिसंबर तक यहां कुल 5780.40 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसका स्टॉक मिलान में धान के कट्टे बराबर पाए गए, एक भी धान के कट्टो की चोरी यहां पर नहीं पाया गया।
जब उनसे पूछा गया कि खपरी खुर्द के इस खुले में धान खरीदी केंद्र में सीसीटीवी कैमरे नही लगाए गए हैं साथ ही यहां पर्याप्त लाइटों की सुविधा भी नही है जबकि शासन द्वारा सभी खरीदी केंद्रों के लिए राशि आबंटित कर पैसे भेज दिए गए है, तब उन्होंने इसका ठीकरा सहकारी समिति बिलाडी के प्रबंधक मुकेश कुमार वैष्णव के ऊपर फोड़ते हुए कहा कि उन्होंने इस केंद्र के लिए राशि नहीं दिया है। जिसके चलते सीसीटीवी कैमरे और लाइट नहीं लगाई गई है।
वही सूत्रों के अनुसार धान खरीदी प्रारंभ होने के बाद कई सरकारी समितियो में अधिकारी कर्मचारियों के बिच आपसी खींच तान मची हुई है जिसके चलते तिल्दा के ग्रामीण क्षेत्रों के खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है।