होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Global Investor Summit-2025 : सीएम मोहन बने अध्यक्ष, मंत्रियों को सौंपी नई जिम्मेदारी

Global Investor Summit-2025 : सीएम मोहन बने अध्यक्ष, मंत्रियों को सौंपी नई जिम्मेदारी

Global Investor Summit-2025 : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 को लेकर राज्य सरकार तैयारियां कर रही है। आयोजन में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वागत, ठहरने की व्यवस्था, से लेकर व्यंजनों की व्यवस्था और औद्योगिक भ्रमण समेत कई तैयारियां की जा रही है। मोहन सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 में कोई व्यवधान नहीं हो इसके लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्रियों और नेताओं को शामिल किया है। 

सामान्य प्रशासन विभाग ने एक 17 सदस्यों की सूची जारी की है। जिसमें कमेटी अध्यक्ष और 17 सदस्य शामिल है। कमेटी में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इस कमेटी की अध्यक्षता खुद सीएम मोहन यादव कर रहे है। वही सदस्यों में प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों को शामिल किया गया है। 

समिति में इन्हें मिली जिम्मेदारी

सामान्य प्रशासन द्वारा जारी समिति में समिति अध्यक्ष सीएम मोहन यादव रहेंगे। वही समिति सदस्यों में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम और मंत्री राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर मलती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार नौरंग सिंह शामिल है। 

ये अधिकारी रहेंगे समिति के सदस्य 

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार ने कुछ अधिकारियों को भी समिति के सदस्य के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी है। जिनमें मुख्य सचिव अनुराग जैन, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह, जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खड़े और चंद्र मौली शुक्ला शामिल है। 

विधायकों करेंगे ये काम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरकार के मंत्री और भाजपा विधायकों से कहा है कि वे अपने अपने सस्तर पर बेहतर संवाद के लिए वर्चुअल व्यवस्था विकसित करें। ताकि सतत संपर्क में रहने में मदद मिल सके। 


संबंधित समाचार