उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर से जुड़ी इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कलेक्टर ने मंदिर के पुरोहित समेत 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बाहर से आये श्रद्धालुओं से रुपए लेकर पंडित दर्शन करवाते थे। जिसकी शिकायत मिलने के बाद मंदिर के पुरोहित समेत 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।
दर्शन और पूजा करवाने के लिए मांगे पैसे
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बस्ती से 7 श्रद्धालु और गुजरात से 3 लोग बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उनसे दर्शन और पूजा करवाने के नाम पर प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1100 रुपये लेने की बात कही। इस दौरान मंदिर में मौजूद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने श्रद्धालुओ से बात कर पूरी जानकारी ली। जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया। वही उज्जैन पुलिस भी मामले में आगे की जांच कर रही है।