होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: 4 दिवसीय पचमढी उत्सव की तैयारियां शुरू, कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देश किए जारी, कहा - अपने कार्यो का प्रदर्शन करें

MP NEWS: 4 दिवसीय पचमढी उत्सव की तैयारियां शुरू, कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देश किए जारी, कहा - अपने कार्यो का प्रदर्शन करें

होशंगाबाद : नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार विभिन्‍न गतिविधियों को बढावा दिया जा रहा है। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा हर वर्ष दिसंबर माह में 4 दिवसीय पचमढी उत्सव का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में पचमढ़ी उत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में पचमढ़ी के एमपीटी के चंपक होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी एसोसियेशन से पचमढी महोत्‍सव को भव्‍य रूप देने के लिए अपनी सहभागिता निभाने के निर्देश दिए।

पर्यटकों को लाभ दिलाने की कही बात 

कलेक्‍टर ने कहा कि सभी अपने कार्यो का प्रदर्शन करें। बैठक के दौरान कलेक्‍टर द्वारा सभी का परिचय लिया गया एवं उनके सुझावों को सुना गया। कलेक्‍टर ने कहा कि सभी अपने अपने कार्यो को सोशल मीडिया पर डालकर अपनी अपनी खूबियों को बताएं ओर पर्यटकों को लाभ दिलाये।

पचमढी उत्‍सव के लिए समिति की जाएगी गठित 

जिला पंचायत के सीईओ श्री सौजान सिंह रावत ने बैठक में संबंधित विभाग के अधिकरियों को निर्देश दिए कि सभी अपने कार्यो का प्रदर्शन करें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्‍होने बताया कि पचमढी महोत्‍सव के आयोजन से व्‍यापार और व्‍यवसाय को बढावा मिलेगा। कलेक्‍टर ने बताया की पचमढी महोत्‍सव में पर्यटकों को आर्कर्षित करने के लिए हर सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी। पचमढी उत्‍सव के आयोजन के लिए एक समिति की गठन किया जाएगा। 

उत्‍सव में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत दी जाएगी 

पचमढी उत्‍सव में संस्‍कृतिक विभाग द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए जाएंगे। बताया गया कि सभी संस्‍थाएं पचमढी महोत्‍सव का फ्लेक्‍स लगाकर सैल्‍फी पाईन्‍ट बनाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरन सिंह, एसडीएम पिपरिया अनीषा श्रीवास्‍तव, साढा पचमढी के सीईओ नीरज श्रीवास्‍तव, पीओ योगेन्‍द्र राय, जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, तहसीलदार वैभव बैरागी, उप संचालक कृषि जे.आर. हेडाऊ उपस्थित रहें।
 


संबंधित समाचार