होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : इस बार शीतलहर नही, माइल्ड विंटर ज्यादा, जानिए पूरा अपडेट

MP Weather Update : इस बार शीतलहर नही, माइल्ड विंटर ज्यादा, जानिए पूरा अपडेट

MP Weather Update :सर्दी का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन 15 दिसंबर से पहले सर्दी जोर नहीं पकड़ेगी। इस सीजन में  शीतलहर के दिनों में पिछले वर्षों की अपेक्षा कमी आएगी, जबकि माइल्ड सर्दी के दिन बढ़ेंगे। भोपाल में 15 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच कुल 12 से 13 दिन ही शीतलहर का असर रहेगा। यह तीन से 4 बार में होगा।  इससे पूरे सीजन में माइल्ड सर्दी के दिन बढ़ जाएंगे।

सर्दी के पूरे सीजन में अब कुल करीब 74 में से 12 से 13 दिन शीतलहर, 14 से 15 दिन तेज कंपाने वाली मध्यम सर्दी के साथ ही 30 से 35 दिन माइल्ड कोल्ड और फरवरी के अंतिम दौर में 10 से 11 दिन के बीच एक - दो दिन बारिश, सर्द गर्म और हवाओं के साथ दिन में गर्मी और रात में सर्दी महसूस होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट डाॅ. वेदप्रकाश सिंह के अनुसार इस बार पेसिफिक में लॉनीना की स्थिति दिसंबर के शुरूआत से बनेगी, इससे प्रदेश में अभी तापमान बढ़े हुए रहेंगे। 15 दिसंबर के बाद सर्दी बढ़ेगी। ओवरऑल शीतलहर के दिन पिछले सालों से कम होंगे, लेकिन सर्दी की अवधि पिछले साल 
से बढ़ सकती है। 

भोपाल में 12 से 13 दिन शीतलहर चलेगी

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार इस बार शीतलहर कम होगी, जबकि सामान्य सर्दी के दिन पिछले साल से कुछ अधिक हो सकते हैं। अभी पश्चिमी विक्षोभ की शुरुआत हुई है। प्रदेश में सर्दी का असर 15 दिसंबर के बाद होगा, जो 28 फरवरी तक चलेगा। इस बीच फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिन का तापमान बढ़ता जाएगा, जबकि रातें सर्द रहेंगी। इस लिहाज से पूरे सीजन में कुल 74 दिनों में से भोपाल में केवल 12 से 13 दिन शीतलहर, 13 से 15 दिन कंपाने वाली मध्यम सर्दी के साथ 30 से 35 दिन माइल्ड कोल्ड का असर रहेगा। 10 से 11 दिन बारिश, सर्द गर्म और हवाओं के साथ दिन में गर्मी और रात में सर्दी महसूस होने वाला मौसम रहेगा।

पिछले सालों ऐसा रही सर्दी

आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन से 4 साल में पूरे सीजन में अधिकतम 20 से 21 दिन शीतलहर रही। वर्ष 2021 और 2022 में दिसंबर से जनवरी के बीच शीतलहर करीब 15 से 17 दिन रही है। वर्ष 2023 में शीतलहर के दिन करीब 18 रहे, जबकि सामान्य सर्दी के दिन इन वर्षाे की अपेक्षा कम रहे हैं। इस साल पिछले दिनों की अपेक्षा शीतलहर कम होगी, लेकिन सर्दी की अविधि अधिक हो जाएगी। 


संबंधित समाचार