रायपुर: प्रदेश में हो रही गौ तस्करी और गौ मांस बेचने के मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कड़े तेवर दिखाए हैं, गौ माता की तस्करी और गौ मांस बेचने वाले लोगों को चेतावनी दी है।
ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं:
सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है।
क्या है मामला:
राजधानी रायपुर के मोमिन पारा में बुधवार देर रात गौकशी का मामला सामने आया, जहां वीरान जगह पर गौ हत्या करके ऑटो से गौ मांस को रायपुर लाया गया था। दो गायों की हत्या की गई थी जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 226.6 किलो मांस जप्त किया गया है। प्राप्त गौमांस का पोस्ट मार्टम परीक्षण कराया गया है। गौ मांस के टुकड़े, तराजू, हथियार, चमड़ी पाये गये, मोबाइल और अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है।