रायपुर : मुख्यमंत्री साय आज प्रदेश के रायपुर और बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। इस बीच वह आयोजित किए गए कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इससे पहले वह आज 10:00 बजे के करीब रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बैठक में शामिल होंगे। ये बैठक रायपुर के बोरीयाकला में आयोजित की जाएगी। जहां पर सीएम साय बैठक में दोपहर 2:30 बजे तक शामिल रहेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा :
इसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री 2:30 बजे प्रस्थान करेंगे। और पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से दोपहर 02:40 बजे बिलासपुर जाने के लिए रवाना होंगे। और 03:10 बजे करीब बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट चकरभाटा में लैंड करेंगे। इसके बाद दोपहर 03:15 बजे चकरभाठा झूलेलाल नगर स्थित श्री सिंधु अमरधाम आश्रम जाएंगे। जहां आयोजित किए सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों में सीएम साय हिस्सा लेंगे।
इन बैठकों में होंगे शामिल :
इस कार्यक्रम के बाद 04:20 बजे वापस बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होंगे, और रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर 04:55 बजे लैंड करेंगे। इसके अलावा शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री साय रायपुर में आयोजित कई आवश्यक कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होंगे। यह दौरा सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है।