रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रेसवार्ता में बड़ी बात कही है। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत दिलाने के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए कहा कि 'अटल संकल्प पत्र' के सभी वादे जल्द से जल्द पूरे किये जायेंगे। साथ ही कहा कि आज का दिन स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है।
पूर्व मेयर एजाज ढेबर पर साधा निशाना
इसके साथ ही सीएम साय ने राजधानी रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर पर निशाना साधते हुए कहा कि, पहले महापौर बने थे अब पार्षद चुनाव भी नहीं जीत सके। रायगढ़ में चाय बेचने वाले को जीत मिली, यह बीजेपी में ही संभव है। हमारे यहां पार्टी के प्रति निष्ठावान रहने वालों को टिकट मिलती है।