रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय आज बालोद और धमतरी जिले का दौरा करेंगे। इस कड़ी में आज 11:20 बजे वह मुख्यमंत्री निवास से एयरपोर्ट जाएंगे। और 11: 25 बजे धमतरी के लिए रवाना होंगे। इस दौरान सीएम धमतरी पर लोकार्पण और शिलान्यास और कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 11:55 बजे हेलीकॉप्टर से सेवा सहकारी समिति के समीप लैंडिंग करेंगे, और कार से ग्राम-जुंगेरा जाएंगे। यहां पर बीजेपी कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।
विकास कार्यों का शिलान्यास :
इसके अलावा सीएम साय यहां पर दोपहर 12:50 से 1:50 बजे के बीच आयोजित किए गए विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री 1:50 बजे से 2:20 बजे तक विश्राम करेंगे। फिर 2:20 बजे के करीब जुंगेरा हाईस्कूल ग्राउंड से रवाना होकर सेवा सहकारी समिति के समीप हेलीपैड जाएंगे। यहां से 2:25 बजे बालोद से धमतरी के लिए रवाना होंगे।
कार्यों का करेंगे लोकार्पण :
यहां से 2:25 बजे बालोद से धमतरी के लिए रवाना होंगे। और 2:40 बजे वह धमतरी के इंडोर स्टेडियम हेलीपैड पहुंचेंगे, यहां पर सीएम साय 02:45 से 3:45 बजे तक स्वामी स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम सहित कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को संपन्न करेंगे। कार्यक्रम में बाद 3: 50 बजे धमतरी से वापस रायपुर आएंगे।