होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सीएम साय पहुंचे खरीदी केंद्र : दीप प्रज्ज्वलित कर किया धान खरीदी का श्रीगणेश......

सीएम साय पहुंचे खरीदी केंद्र : दीप प्रज्ज्वलित कर किया धान खरीदी का श्रीगणेश......

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हुई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम भाठागांव बी से  इसका शुभारंभ किया है. धान खरीदी केंद्र पहुचते ही सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी महतारी के तैलचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा की साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तौल की भी पूजा अर्चना कर धान खरीदी का श्रीगणेश किया है. 

राजकीय गमछा से किया स्वागत: 

इस दौरान उन्होंने जिला सहकारी बैंक की शाखा मोहंदीपाठ का लोकार्पण व उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने इस केंद्र में आए किसानों की राजकीय गमछा और फूल माला पहनाकर स्वागत किया.इस दौरान सीएम साय ने किसानों से धान और व्यवस्था की जानकारी ली वहीं  खरीदी केंद्रों में 100 सौ से 10 हजार तक किसानों को नगद भुगतान कीभी शुरुआत की है. 

जिला सहकारी समिति ने जताया आभार:

किसानों ने सीएम साय का 3100 रुपये धान का मूल्य करने और केंद्रों में अच्छी व्यवस्था करने का आभार जताया है. वहीं इस बीच  जिला सहकारी समिति के पदाधिकारियों ने सीएम विष्णुदेव साय को फूलों का बड़ा हार और खुमरी पहनाकर उनका आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया. इस बीच  सांसद भोजराज नाग पूर्व विधायक वीरेन्द्र साहू भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर सहित प्रशानिक अधिकारी किसान मौजूद रहे.  

आदिवासी के लिए बनाया मंत्रालय :

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से कहा, पूरे देश में  भगवान बिरसा मुंडा के याद में 15 नवम्बर को  जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. ये सोच देश के प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी की है. छत्तीसगढ़ में 32 प्रतिशत आदिवासी सामज है.अगर इन सब के विकास के बारे सोचा अलग से आदिवासी समाज के लिए मंत्रालय बनाया वो देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई की देन है.एक छोटे कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया ये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देन है, पीएम जनजाति योजना बनाया है. 

भवन निर्माण की घोषणा :

देश के 6 हजार से अधिक गांव जनजातिय विशेष में सर्वांगीण विकास के लिए धरती आबा विकास योजना नरेन्द्र मोदी की सरकार ला रही है. देश के आजादी के बाद अगर जनजातिय समाज के विकास के लिए सोचा वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. ग्राम भाठागांव में कवर समाज द्वारा संचालित हायर सेकंडरी में भवन के लिए 25 लाख  आदिवासी पैकरा सामज रेंगाकठेरा कवर समाज सामाजिक भवन के लिए 50 लाख ,गुंडरदेही में वार्ड नम्बर 10 में रामायण पाठ अतिरिक्त कक्ष के लिए 10 लाख की घोषणा की है. 

 

 


संबंधित समाचार