होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सीएम साय ने हिंदी दिवस पर की बड़ी घोषणा, अब से शासकीय मेडिकल कॉलेज में होगी हिंदी में पढ़ाई

सीएम साय ने हिंदी दिवस पर की बड़ी घोषणा, अब से शासकीय मेडिकल कॉलेज में होगी हिंदी में पढ़ाई

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने हिंदी दिवस पर प्रदेश में बड़ी घोषणा की है. दरअसल इस दौरान उन्होंने कहा कि, राज्य के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज में अब से हिंदी में पढ़ाई होगी. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में इस सत्र से हिंदी पुस्तकों का भी वितरण शुरू किया जाएगा. बतादें कि ग्रामीण अंचल के छात्रों को  हिंदी में चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने इसका लाभ प्राप्त होगा.

निवास कार्यालय में की घोषणा:

जानकरी के मुताबिक मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने निवास कार्यालय में इसकी घोषणा की है. बतादें कि इस दौरान  प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी यहां पर उपस्थिति रहे. इस बीच आगे सीएम में कहा कि एमबीबीएस की पढ़ाई की व्यवस्था को भी हमारी सरकार ने हिंदी में करने का निर्णय लिया है.

आवश्यक पुस्तकें होंगी उपलब्ध: 

एमबीबीएस की पढ़ाई की सुविधा इस साल के प्रथम सत्र 2024-25 मेंही हिंदी भाषा में भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा इन छात्र छात्राओं की संख्या के अनुसार उनके लिए आवश्यक पुस्तक उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके  लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही ये सुविधा राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में शुरू की जाएगी. 


संबंधित समाचार