CM Rise Schools : सीएम मोहन का ऐलान, बदला सीएम राइस स्कूलों का नाम

CM Rise Schools : सीएम मोहन का ऐलान, बदला सीएम राइस स्कूलों का नाम

CM Rise School Name Change :  मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव ने आज स्कूल चले हम अभियान की शुरूआत की। इस दौरान सीएम मोहन ने बड़ी घोषणा करते हुए सीएम राइस स्कूलों के नाम को बदल दिया है। सीएम राइस स्कूल अब सांदीपनी स्कूल के नाम से जाने जाएंगे। सीएम मोहन की इस घोषणा के बाद प्रदेश के सभी सीएम राइस स्कूलों का नाम बदल दिया जाएगा। बता दें की इससे पहले सीएम मोहन यादव ने शहरों और ग्राम पंचायतों के नाम बदले थे। 


संबंधित समाचार