CM Mohan Yadav : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन और इंदौर के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री उज्जैन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रम डेयरी टेक्नोलॉजी पर संगोष्ठी में सहभागी होंगे। वीसी के माध्यम से सिंगापुर जाने वाले दल को फ्लैग ऑफ करेंगे। वही कजलीखेड़ा में होने वाले स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
स्कूल का करेंगे लोकार्पण
उज्जैन में सीएम मोहन यादव सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वे अखिल भारतीय सारस्वत सम्मान समारोह में शामिल होंगे। दोपहर में करीब 3.30 बजे इंदौर रवाना होंगे। जहां ड्रोन सेंटर का उद्घाटन, कला संकुल एमजी रोड का अवलोकन करेंगे।