होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Bjp Politics : हिंदुत्व की पिच पर खेल गए मोहन, शिव आगे निकले यादव!

MP Bjp Politics : हिंदुत्व की पिच पर खेल गए मोहन, शिव आगे निकले यादव!

MP Bjp Politics : बीते साल पहले जब मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश का मुखिया चुनने की बारी आई तो मोहन यादव को चुनकर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया। मोहन यादव की ताजपोशी होते ही राजनीतिक गलियारों में एक ही चर्चा होने लगी की मोहन यादव के कार्य योगी बाबा जैसे होंगे। और अब सीएम मोहन योगी बाबा के नक्शे कदम पर चलते भी दिखाई देने लगे है। 

दरसअल, उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के आते ही नाम बदलने की शुरूआत की गई, यूपी के कई शहर,गांवों के नाम बदले गए। योगी बाबा की राह पर अब मोहन यादव भी चलते दिखाई देने लगे है। हाल ही में सीएम मोहन ने अपने गृहजिले में हिंदुत्व की पिच पर फ्रंट फुट पर खेलते हुए तीन ग्राम पंचायतों के नाम बदल डाले। सीएम मोहन यादव उज्जैन के बड़नगर में एक स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे, उसी दौरान उन्होंने तीन ग्राम पंचायतों के नाम बदलने का ऐलान कर दिया। 

इन पंचायतों के बदले नाम 

सीएम मोहन यादव ने गजनीखेड़ी पंचायत का ना बदलकर चामुंडा माता नगरी कर दिया। वही मौलाना पंचायत का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुरा कर दिया है। गजनीखेड़ी पंचायत का नाम बदलने के दौरान चामुंडा माता की जय के जयकारे भी लगे। मौलाना नाम बदलने को लेकर कहा गया है कि जब भ्ज्ञी मौलाना गांव की बात आती है तो नाम लिखने में पेन अटकता है।

शिव से आगे कितने मोहन 

आपको बाता दें कि मध्यप्रदेश में नाम बदलने की सियासत पुरानी रही है। जब शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुखिया थे तब उन्होंने भोपाल के इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर रखा था। इसके बाद सीहोर के नसरूल्लागंज को भेरूंदा ना​म दिया था। इतना ही नहीं शिवराज सिंह ने ही हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रखा था। और अब सीएम मोहन यादव ने नाम बदलने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए तीन ग्राम पंचायतों के नाम बदल दिए। 


संबंधित समाचार