होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

GWALIOR NEWS : CM मोहन कल जनता को देंगे विवेकानंद नीड़म रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात, दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

GWALIOR NEWS : CM मोहन कल जनता को देंगे विवेकानंद नीड़म रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात, दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

ग्वालियर : ग्वालियर शहर में आठ साल बाद विवेकानंद नीड़म रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। जिसका लोकार्पण कल यानि की 8 अप्रैल को सीएम मोहन करेंगे। उद्घाटन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के अनुसार सीएम सुबह इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पार्टी के दिग्गज नेता मौके पर मौजूद रहेंगे। इस ब्रिज के शुरू होने से शहरवासियों और जिले की जनता के लिए सुगम यातायात का रास्ता खुल जाएगा। 

फीता काटने के चलते नहीं हुआ था उद्घाटन 

दरअसल, ग्वालियर शहर में बनकर तैयार एक रेलवे ओवर ब्रिज पिछले लंबे समय से उद्घाटन की बाट जोह रहा है, भाजपा की अंदरूनी सियासत के चलते ये तय नहीं हो पा रहा कि पुल का फीता काटने का श्रेय किसके खाते में जाए। हालांकि अब साफ़ हो गया है कि ब्रिज का लोकार्पण कौन करेगा। आरओबी की सुविधा जल्द से जल्द शहरवासियों सहित जिले की जनता को उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर आरओबी पर विद्युतीकरण सहित रोशनी के लिए पोल व रेडियम लगाना, रोड फर्निशिंग एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुगम यातायात के लिए शेष काम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

इस वजह से हुई देरी 

बता दें कि इस ब्रिज को बनाने का काम 2017 में शुरू किया गया था। जिसे दो साल के अंदर बनाकर तैयार करना था। लेकिन कभी रेलवे की आपत्ति कभी चुनाव कभी कोई और कारण के चलते ये आठ साल बाद तैयार हो पाया। इस ब्रिज का निर्माण करोड़ो रूपए की लागत से किया गया है। जिसे कल उद्घाटन के बाद आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। इस आरओबी के शुरू होने पर लश्कर, कंपू, आमखो इत्यादि क्षेत्र के निवासी नाका चंद्रबदनी से विवेकानंद नीडम होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच सकेंगे। साथ ही आगरा-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीधे जा सकेंगे। इससे समय की बचत के साथ दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी।


संबंधित समाचार