होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: 4 दिवसीय यात्रा पर जापान जाएंगे CM मोहन, करोड़ों के निवेश आने की उम्मीद, 16 जनवरी से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगा शुरू

MP NEWS: 4 दिवसीय यात्रा पर जापान जाएंगे CM मोहन, करोड़ों के निवेश आने की उम्मीद, 16 जनवरी से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगा शुरू

भोपाल : मध्य प्रदेश के सीएम जर्मनी और यूके की यात्रा करने के बाद अब जापान की यात्रा करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। यह यात्रा 4 दिन की होगी। जो की 28 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक जारी रहेगी। इस यात्रा के जरिए सीएम मोहन ऑटोमोबाइल, फार्मा, टेक्सटाइल, प्रोसेस्ड फूड आदि कई सेक्टर से जुड़े उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे और ग्लोबल इंवेस्टर समिट में आने का इनविटेशन देंगे। 

पुणे और नई दिल्ली में करेंगे निवेशकों से चर्चा

सीएम मोहन भोपाल को जापान की तरह हाई टैंक बनाना चाहते है। जिसके चलते वो जापान की तकनीकों को मध्य प्रदेश लाने का प्रयास कर रहे है। हालांकि विदेश रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री निवेशकों से चर्चा करने पुणे और नई दिल्ली भी जाने वाले हैं। जहां पर वो पुणे में इंफोसिस, टीसीएस, आईबीएम और विप्रो जैसे बड़ी आईटी कंपनियों के अलावा, टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज जैसी बड़ी कंपनियां से काम काज को लेकर बात करेंगे। 

16 जनवरी को शहडोल में होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

इसके साथ ही सीएम मोहन साल 2025 के पहले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन करवाने जा रहे है। इस बार का आयोजन शहडोल में 16 जनवरी से किया जायेगा। जिसके जरिए एक बार फिर मुख्यमंत्री जी प्रदेश में करोड़ों रूपए के निवेश लाने का प्रयास करेंगे। बता दें कि अभी तक रीजनल समिट नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और उज्जैन में  हो चुकी है। 


संबंधित समाचार