भोपाल : मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव प्रदेश के मेघावी छात्रों को जल्द ही स्कूटी और लैपटॉप की सौगात देने जा रहे है। हालांकि तारीखों का खुलासा नहीं होने के चलते योजना को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। जिसको देखते हुए प्रदेश की मोहन सरकार ने मेघावी छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी की राशि कब दी जाएगी। इसका खुलासा कर दिया है। सीएम मोहन 5 फरवरी को 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को लैपटॉप की राशि और मुफ्त स्कूटी देंगे। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
5 फरवरी को CM देंगे सौगात
सीएम मोहन बुधवार 5 फरवरी को मिंटो हॉल में एक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के मेघावी छात्रों को लैपटॉप की राशि और स्कूटी देंगे। 2024 में टॉप आने वाले छात्रों को यह सौगात दी जाएगी। प्रदेश के करीब 90 हजार छात्रों को लैपटॉप की राशि मिलेगी। वहीं, तकरीबन 5 हजार बच्चों को स्कूटी दिया जाएगा। सीएम मोहन ने जापान से वापस लौटते ही स्टूडेंट्स के हित में यह बड़ा फैसला लिया है। यह सौगात मध्य प्रदेश सरकार 12वीं में 75% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को दिया जायेगा।