CM Mohan Yadav : 4 अफसरों पर बरसे सीएम मोहन, भरी मीटिंग में कर दिया सस्पेंड

CM Mohan Yadav : 4 अफसरों पर बरसे सीएम मोहन, भरी मीटिंग में कर दिया सस्पेंड

CM Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव बीते शुक्रवार को एक्शन मोड़ में दिखाई दिए। सीएम मोहन मंत्रालय में समाधान ऑनलाइन बैठक के दौरान 4 अधिकारियों पर भड़क उठे और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सीएम मोहन ने रीवा तहसीलादार, मऊगंज नगर पंचायत सीएमओ और एक सब इंजीनियर को निलंबित किया है। 

देरी में बर्दाश्त नहीं..

सीएम मोहन ने बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक, आईजी जुड़े हुए थे। बैठक में सीएम मोहन ने कहा की काम में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान सीएम मोहन ने सिवनी के टीआई और एसडीओपी को एफआईआर दर्ज न करने को लेकर नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। 

4 अफसर सस्पेंड

दरअसल सीएम मोहन यादव समाधान ऑनलाइन की बैठक ले रहे थे। इस दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याओं के निराकरण की समीक्षा कर रहे थे। उसी दौरान सीएम मोहन ने लोगों को योजनाओं का लाभ मिलने में देरी पर नाराजगी जताते हुए और काम में देरी होने के चलते 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। वही सिवनी में बच्चों और महिलाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नही करने के चलते टीआई और एसडीओपी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


संबंधित समाचार