भोपाल : मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए देश के 23 राज्यों के 450 खिलाड़ी भोपाल पहुंचे है। जिन्हे सीएम मोहन ने शुभकामनायें देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही प्रतियोगिता देखने पहुंचे लोगों को भी सीएम मोहन ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल मंत्री के कार्यकाल में खेल आगे बढ़ रहा है। भोपाल की खूबसूरती इस आयोजन में चार चांद लगा रही है।
23 राज्यों के 450 खिलाडी रोईंग महाकुंभ में हुए शामिल
सीएम ने आगे कहा कि यहां 23 राज्यों के 450 खिलाडी रोईंग महाकुंभ में शामिल है। आप सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। नेशनल खेलो में भी एमपी के खिलाड़ियों ने तीसरा स्थान बनाया। पीएम के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में आगे देश बढ़ रहा है। खेल देश में आत्मीयता बढ़ती है। मैं आप सभी को शुभकामनायें देता हूं। खिलाडी अच्छी तरह प्रदर्शन करे यही मेरी शुभकामनायें है।
खेल का बजट 600 करोड़ रुपए
खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- वाटर स्पोर्ट्स के मामले में हिंदुस्तान में मध्य प्रदेश का एक अलग स्थान बना है। मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता है कि यहां खेलों का उन्नयन हो रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो खेल का बजट केवल 6 करोड़ रुपए हुआ करता था। आज लगभग 600 करोड़ रुपए का बजट है। प्रदेश की सभी विधानसभा में कम से कम एक खेल परिसर जरूर बनाएंगे। खेल विभाग के माध्यम से युवाओं के कल्याण के लिए भी बहुत सारी योजनाओं पर काम कर रहे हैं।
कुल 14 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी
बता दें कि मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग, सेलिंग और स्लालम खेलों की विशेष प्रस्तुति देंगे, जिससे खेल प्रेमियों को जल क्रीड़ा का रोमांचक नजारा देखने को मिलेगा। इस प्रतियोगिता में रोइंग के 14 इवेंट, सीनियर और पैरा कैटेगरी में मुकाबले और पैरा रोइंग कैटेगरी के तहत कुल 14 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जो 2000 मीटर की दूरी पर होंगी। जिसका लाइव प्रसारण बोट क्लब सहित राजधानी के प्रमुख चौराहों पर किया जाएगा, जिससे खेल प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों की टीमों के अलावा इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, इंडियन एयरफोर्स और सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम ने भी हिस्सा लिया है ।