होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Pahalgam terror attack news : पहलगाम आतंकी हमले की CM मोहन ने की निंदा, VD शर्मा ने कहा - हम अपने नागरिकों का बदला लेंगे

Pahalgam terror attack news : पहलगाम आतंकी हमले की CM मोहन ने की निंदा, VD शर्मा ने कहा - हम अपने नागरिकों का बदला लेंगे

भोपाल : कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर देश को हिला के रख दिया है। 5 आतंकियों ने 28 लोगों को उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उत्तार दिया। तो वही इस हादसे में 17 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए दोषियों को बख्शा नहीं जाने की बात कही। तो वही दूसरी तरफ सीएम मोहन ने भी घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही। इधर, वीडी शर्मा ने भी हमले को लेकर कहा की हमारी भारत सरकार सचेत और सजग एक्शन के मूड में है। हम अपने नागरिकों का बदला लेंगे। 

कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है

पहलगाम हमले पर सीएम मोहन ने बयान जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। 

आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है

सीएम मोहन ने आगे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।

आतंकियों ये आग तुम्हारे घरों तक जाएगी

इधर, वीडी शर्मा ने घटना का विरोध करते हुए कहा कि बदला लेना जानता है भारत, आतंकियों ये आग तुम्हारे घरों तक जाएगी। हमारी भारत सरकार सचेत और सजग एक्शन के मूड में है। देश के गृहमंत्री तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे हैं भारत के प्रधानमंत्री जी, विदेशी दौरा रद्द करके तत्काल भारत वापस लौटे हैं। इस कायरता पूर्ण हरकत पर और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार हर कीमत पर कार्रवाई करने को तैयार है। हम अपने नागरिकों का बदला लेंगे। 

भारत रात 12 बजे भी बदला लेना जानता है

वीडी शर्मा ने आगे कहा कि आतंकवादी कान खोलकर सुन ले, शांति में अगर आग लगाई है तो आज तुम्हारे घरों तक जरूर जाएगी। यह शांति का टापू है मेरा कश्मीर, केसर की क्यारी है मेरा कश्मीर और हिंदुस्तान की धरती का स्वर्ग है मेरा कश्मीर।  ध्यान रखना तुम्हें मगर मुगालता होगा तो वह दूर कर लेना, भारत रात को 12 बजे भी बदला लेना जानता है। 

बैसारन घाटी में हुआ आतंकी हमला 

बता दें कि ये हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया है। जिसमे भारत के कई शहरो के लोगों को सिर्फ उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उत्तार दिया। इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव को फ़िलहाल श्रीनगर के अस्पताल में रखा गया है। जहां से उन्हें उनके घर तक पहुंचाने का काम सरकार कर रही है। NIA की टीमें हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकियों की तलाश की जा रही है. सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस मुगल रोड पर तैनात हो गई है। 


संबंधित समाचार