होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: CM मोहन ने उज्जैन के तीन पंचायतों के बदले नाम, जहांगीरपुर हुआ जगदीशपुर, मौलाना और गजनी खेड़ी को मिली नई पहचान

MP NEWS: CM मोहन ने उज्जैन के तीन पंचायतों के बदले नाम, जहांगीरपुर हुआ जगदीशपुर, मौलाना और गजनी खेड़ी को मिली नई पहचान

उज्जैन : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन सत्ता की कमान संभालने के बाद लगातार जनता और प्रदेश के हित में कई बड़े फैसले ले रहे है। इसी कड़ी में सीएम मोहन ने उज्जैन के तीन पंचायतों के नाम बदलने का एलान कर दिया है। जिसके तहत अब गजनीखेड़ा का नाम चामुंडा माता नगरी होगा।  वहीं मौलाना गांव विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर होगा। 

उज्जैन के बड़नगर में सीएम ने किया एलान 

बता दें कि सीएम मोहन कल उज्जैन के बड़नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने  3 जगहों के नाम बदले की घोषणा की। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जब बंबई का नाम बदल कर मुंबई हो सकता है, मद्रास का नाम चेन्नई हो सकता है तो गजनी खेड़ा का क्यों नहीं बदला जा सकता. इसे अब चामुंडा माता नगरी के नाम से जाना जाएगा. मौलाना गांव को विक्रम नगर और जहांगीरपुर को जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा."


संबंधित समाचार