- सागर में दिखी फिर गुटबाजी
- खुरई महोत्सव से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की फोटो हुई गायब
- प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की भी फोटो गायब
Khurai Mahotsav 2025 : मध्यप्रदेश के सागर बीजेपी में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, गोपाल भार्गव और मोहन सरकार के मंत्री गोविंद सिंह के बीच का सियासी संग्राम पहले से जारी है। तो वही जिलाध्यक्ष को लेकर भी खिंचतान चल रही है। इसी बीच सागर बीजेपी में गुटबाजी की एक तस्वीर सामने आई है।
दरसअल, सागर जिले की खुरई विधानसभा में खुरई महोत्सव के मौके पर 14, 15 और 16 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होना है। महोत्सव को लेकर शहर भर में होर्डिंग पोस्टर लगाए गए है, लेकिन पोस्टरों से प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और वीडी शर्मा का फोटो गायब है। पोस्टरों में पीएम मोदी, अमित शाह, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह और पूर्व सीएम शिवराज सिंह का फोटो लगा हुआ है।
भूपेंद्र की नेताओं से क्यों दूरी?
पोस्टरों से मोहन और वीडी का फोटो गायब होने के बाद से जिले में फिर से सियासत शुरू हो गई है। इसे अब बुंदेलखंड की राजनीति में कलह कहें या फिर प्रशासन की लापरवाही। एक और बीजेपी सागर में भाजपा मजबूत होने की दुहाई दे रही है तो वही भूपेन्द्र सिंह प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से दूरी बनाते दिखाई दे रहे है। आखिर ऐसा क्यों? कहीं ऐसा तो नहीं संगठन को मजबूत करने वाले इन नेताओं को पार्टी तबज्जों नहीं दे रही हो या फिर कुछ दूसरे समीकरण बयां कर रहे है।
इससे पहले भूपेंद्र गोपाल का फोटो गायब
बता दें कि इससे पहले सागर में मुख्यमंत्री मोहन यादव गौरव दिवस और झील का पुनर्विकास लोकार्पण करने पहुंचे थे। सीएम मोहन के आगमन को लेकर शहर और कार्यक्रम स्थल पर लगे होर्डिंग्स और बैनरों से गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के फोटो नदारद दिखाई दिया था। हालांकि सीएम मोहन के कार्यक्रम में दोनो नेता मौजूद रहे। गोपाल भार्गव ने अपने एक बयान में कहा था कि फोटो लगने से नाम नहीं बढ़ता पहचान तो काम से होती है।
आपको बता दें कि खुरई में हर साल की तरह इस साल भी खुरई महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव में देशभर के जाने-माने कलाकारों का जमावड़ा होगा। जिसमें कवि कुमार विश्वास, प्लैबेक सिंगर सुखविंदर और मोनाली ठाकुर अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगी।