MP NEWS : नीमच घटना पर CM मोहन का एक्शन, दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, कमलनाथ ने क़ानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

MP NEWS : नीमच घटना पर CM मोहन का एक्शन, दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, कमलनाथ ने क़ानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

नीमच : मध्यप्रदेश के नीमच में बीते दिन 3 जैन मुनियों पर कुछ अज्ञातों ने पैसों के चलते हमला कर दिया। जिसकी वजह से तीनों जैन मुनि गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, खबर के सामने आने के बाद से जैन समाज में आक्रोश है। तो वही इस मामले में सीएम मोहन ने भी सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए, घटना की निंदा की है। पुलिस ने भी मामले में एक्शन लेते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा सभी आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं।

इस प्रकार का कृत्य सहन नहीं किया जाएगा

नीमच की घटना पर  प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मोहन ने कहा कि नीमच में शराब पीकर कुछ लोगों ने जैन मुनियों से साथ दुर्व्यवहार किया है।सरकार ने पुलिस के माध्यम से टीम बनाकर तुरंत आरोपियों को पकड़ा है।सरकार इस प्रकार का कोई भी कृत्य सहन नहीं करेगी। मैने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में क़ानून व्यवस्था हो चुकी हैं  ध्वस्त

इधर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने नीमच की घटना पर ट्ववीट करते हुए कहा कि नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर छह बदमाशों ने हमला कर दिया। जैन मुनि विश्राम करने रविवार रात सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में रुके थे।जैन मुनियों पर हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है और प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी क़ानून व्यवस्था का सबूत है।

इस प्रदेश में कौन सुरक्षित

कमलनाथ ने आगे कहा कि जब संपूर्ण रूप से अहिंसा और अपरिग्रह का पालन करने वाले जैन मुनियों तक को प्रदेश में सुरक्षा प्रदान नहीं दी जा सकी तो आख़िर इस प्रदेश में कौन सुरक्षित है? जैन मुनियों पर हमला करने वालों को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए और क़ानून के मुताबिक़ दंडित किया जाए।

जानें मामला 

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर हमला की खबर है। बताया जा रहा है कि छह बदमाशों ने जैन मुनियों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। जैन मुनि विश्राम करने रविवार रात सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में रुके थे। इस दौरान रात करीब 12 बजे आरोपियों ने लूट के इरादे से जैन मुनियों पर हमला कर दिया। 

पुलिस ने आरोपियों की पहचान 

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर एसडीओपी निकिता सिंह और थाना प्रभारी बी.एल. भांभर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने रात में ही कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में चित्तौड़गढ़ के भोई का खेड़ा के गणपत नायक, गोपाल भोई, कन्हैयालाल, राजू और धनेत टोकरिया निवासी बाबू शर्मा शामिल हैं। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।


संबंधित समाचार