
रायपुर: मुख्यमंत्री साय कल नवा रायपुर के सेक्टर-24 में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद और छग राज्य कृषि व बीज विकास निगम लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्षों को पदभार ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस दौरान सीएम साय ने अपने संबोधन में कहा कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में कृषि विकास निगम लिमिटेड व छग राज्य बीज और छग राज्य कृषक कल्याण परिषद की कृषि के विकास में किसानों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। जब बीज अच्छा होता है, तभी खेत लहलहाते हैं। ऐसे में कृषि विकास निगम और छत्तीसगढ़ राज्य बीज लिमिटेड की यह जिम्मेदारी है कि अच्छी गुणवत्ता के बीज किसानों को समय पर उपलब्ध हो।
किसानों के हित में कई बड़ी घोषणा :
सीएम ने आगे कहा कि पदभार ग्रहण कर रहे आज दोनों अध्यक्ष स्वयं किसान हैं। किसानों की कठिनाइयों को वह काफी अच्छे से समझते हैं। ये दोनों ही अध्यक्ष निश्चित रूप से बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल कार्गो की सुविधा रायपुर एयरपोर्ट पर जल्द ही शुरू होगी। इससे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में किसानों की उपजों को फायदा होगा। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश कुमार चंद्रवंशी और छग राज्य बीज व कृषि विकास निगम लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर को उनके नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।
कृषि उन्नति के लिए चलाई की जा रही योजनाएं :
उ
न्होंने कहा, किसानों के दुःख-दर्द को हमारी सरकार समझती है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों और कृषि की उन्नति के लिए कई योजनाएं चलाई की जा रही हैं। इसका सीधा लाभ प्रदेश के किसानों को मिल रहा है। इस अवसर पर संतोष पांडेय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, रूपकुमारी चौधरी, संपत अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा समेत विभिन्न मंडल आयोग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में किसान बंधु छग राज्य कृषक कल्याण परिषद और राज्य बीज व कृषि विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।