होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

साधारण यात्री बनकर ट्रेन में सवार हुए सीएम सफर में बच्चों को किया दुलार, बड़ों से विमर्श

साधारण यात्री बनकर ट्रेन में सवार हुए सीएम सफर में बच्चों को किया दुलार, बड़ों से विमर्श

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सालभर में खुद को साबित कर दिखाया है। जन सरोकार की योजनाओं से लेकर प्रदेश विकास की नई तहरीर लिखने में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास को बार-बार मजबूत किया है। सरल, सहज, सुलभ कहलाने वाले लोकनायक डॉ. यादव का यही आसान रूप मंगलवार शाम फिर परिलक्षित हुआ। जब अपने शासकीय दौरे से लौटते हुए उन्होंने नर्मदापुरम से भोपाल का सफर सरकारी सुविधा की बजाए साधारण यात्री के तौर पर करने का ऐलान किया। 

यात्रियों में आश्चर्य मिश्रित खुशी नजर आई

इंटरसिटी एक्सप्रेस में जब यह यात्रा शुरू हुई तो ट्रेन में मौजूद यात्रियों में आश्चर्य मिश्रित खुशी नजर आई। सीएम डॉ. यादव साधारण यात्री की तरह आमजन के साथ सीट शेयर करते नजर आए। इस स्थिति ने लोगों में हौंसला भरा। कोई अपने मासूम बच्चे को उनके पास लेकर आने की हिम्मत जुटाता दिखाई दिया तो कोई स्टूडेंट उनकी बगल की सीट पर सुकून से आकर बैठी। कई युवाओं ने अपने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सेल्फी भी ली। रानी कमलापति स्टेशन पर जब यह सफर पूरा हुआ तो प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने भी खुशियों भरी नजरों से अपने जननेता का साथ खड़े होकर स्वागत किया।


संबंधित समाचार