
रायपुर। CM Teerth Darshan Yojana: छत्तीसगढ़ में आज एक और मोदी गारंटी पूरी की जाएगी। दरअसल आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ होगा। राज्य के बुजुर्गों को इस योजना के तहत तीर्थ स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। इस कड़ी में सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस योजना के तहत पहली ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे। बुजुर्गों को लेकर इस ट्रेन में मदुरई और रामेश्वरम जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों मिलेगी सुविधा :
बता दें कि इससे पहले भाजपा की रमन सरकार ने यह योजना शुरू की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। जिसे भाजपा की साय सरकार ने पुनः इस योजना को शुरू करने जा रही है। जिससे इसका लाभ अधिक से अधिक बुजुर्गों को मिल सके। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को तीर्थयात्रा के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। बुजुर्गों को प्रदेश के बाहर जीवनकाल में एक बार किसी निर्धारित तीर्थ-स्थल की यात्रा का अवसर मिल पाएगा।
इन स्थानों कराई जाएगी यात्रा :
वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह योजना बेहद लाभकारी है। तीर्थयात्रा की सुविधा पाकर बुजुर्गों में काफी उत्साह बढ़ गया है। ये योजना के माध्यम से लगभग 15 तीर्थ स्थलों के नाम शामिल हैं। श्री केदारनाथ, श्री जगन्नाथपुरी, श्री बद्रीनाथ हरिद्वार,वैष्णोदेवी, अमरनाथ, तिरुपति के साथ ही शिरडी, अजमेर शरीफ, अमृतसर, गया,श्रवण बेलगोला, बेलांगणी चर्च और सम्मेद शिखर की तीर्थयात्रा कराई जाएगी।