रायपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री साय आज रायपुर और जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह यहां पर आयोजित किए गए कई विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस कड़ी में सीएम साय आज सुबह 10:00 बजे नया रायपुर के अटल नगर स्थित होटल मेफेयर लेक रिसॉर्ट पहुंचेंगे। जहां पर पर कुछ समय विश्राम करने के बाद 11:00 बजे राजधानी के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।
अलंकरण समारोह में करेंगे शिरकत :
इसके बाद आयोजित किए गए राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में शिरकत करेंगे। ये कार्यक्रम गरिमामय और सम्मानजनक वातावरण में संपन्न किया जाएगा। वहीं 01:45 बजे मुख्यमंत्री पुलिस परेड ग्राउंड से सीधा स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे, और यहां से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा 02:35 बजे सीएम जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से बस्तर जाएंगे।
इन अधिकारियों के करेंगे मुलाकात :
इस दौरान 02:50 बजे वह जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान पहुंचेंगे। वहीं 02:50 बजे के करीब जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। बतादें कि इस समापन समारोह को सीएम प्रमुख अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे।जिसके बाद 06:30 बजे जगदलपुर के शौर्य भवन में अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री साय जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।