होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मुख्यमंत्री आज चिरमिरी,अंबिकापुर, बिलासपुर के दौरे पर : कल राजधानी में करेंगे रोड शो 

मुख्यमंत्री आज चिरमिरी,अंबिकापुर, बिलासपुर के दौरे पर : कल राजधानी में करेंगे रोड शो 

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज चिरमिरी, अंबिकापुर और बिलासपुर दौरे पर रहेंगे, जहां रोड शो और आमसभा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगेंगे. सीएम साय सुबह 11.10 को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जाएंगे. 

चिरमिरी में अमरकुंज क्रीड़ा स्थल डोमन हिल में आम सभा को संबोधित करेंगे. 2.35 बजे अंबिकापुर पहुंचकर रोड शो और आमसभा करेंगे. 4.50 को बिलासपुर में आमसभा और रोड शो करेंगे. सीएम साय रात 9 बजे वापस रायपुर लौटेंगे.


वहीं कल राजधानी में सीएम साय का रोड शो कायक्रम है. राजधानी के चारों विधानसभा में रोड शो होगा. सीएम साय मेयर कैंडिडेट और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. दोपहर 3 बजे भनपुरी से रोड शो शुरू होगा.  रोड शो में बीजेपी के दिग्गज मौजूद रहेंगे.  

इस प्रकार रहेगी रोड शो की टाइमिंग:


संबंधित समाचार