छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी का 79 वां महाधिवेशन: CM विष्णुदेव साय और मंत्री टंकराम वर्मा हुए शामिल ... 

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी का 79 वां महाधिवेशन: CM विष्णुदेव साय और मंत्री टंकराम वर्मा हुए शामिल ... 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का दो दिवसीय 79 वां महाधिवेशन  आयोजित किया है। ये महाधिवेशन रायपुर के इंडोर स्टेडियम में हो रही है। ये महाधिवेशन अपने समाज के लिए काफी ऐतिहासिक महत्व है। जो न केवल अपने समाज में कई और नए नियम बनाता है बल्कि अपने कुछ पुराने नियमों पर भी संशोधन करता है। 

सीएम साय हुए शामिल :

वहीं इस समाज में एकता, प्रगति और संस्कार को एक नई दिशा भी मिलती है। इन दो दिवसीय महाधिवेशन का आयोजन 13 से 14 अप्रैल तक किया गया है। जहां पर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। इसके अलावा मंत्री टंक राम  वर्मा, विजय बघेल, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदि शामिल होंगे। 

इतने जोड़ों की हुई शादी :

वहीं दौरान आदर्श सामूहिक लगभग 11 जोड़ों की शादी करा रही है, और सभी राज्य के युवाध्यक्ष के साथ केंद्रीय युवाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा के नेतृत्व में रायपुर में मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। वहीं प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित करेंगे। इस बीच युवाध्यक्ष राकेश आडिल, क्षेत्र प्रधान महेश वर्मा, राजमंत्री केदार कश्यप, रामनाथ बंछोर और काजल वर्मा सहित अन्य उपस्थित हैं।


संबंधित समाचार