तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग एवं 3 उद्योगों के मध्य अनुबंध और शहीद स्मारक ऑडिटोरियम, रायपुर में अनुबंध MOU हस्ताक्षर कार्यक्रम रखा गया जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तकनीकी शिक्षा , प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग , उद्योग अनुबंध हस्ताक्षर के साथ MOU हस्ताक्षर किया.
सरकार का एक पैसा नहीं लगेगा सारी चीज कंपनी वहन करेगी:
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि टेक्निकल एजुकेशन छत्तीसगढ़ शासन आईटीआई, पॉलिटेक्निक और जितने इंजीनियरिंग कॉलेज काम कर रहे हैं वहां के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी चीजें है, लोकेलिटी के हिसाब से उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा, उस कंपनी से छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुबंध किया है. 6 करोड़ डेटाबेस का उपयोग किया जाएगा. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि सरकार का एक पैसा नहीं लगेगा सारी चीज कंपनी वहन करेगी. इनोवेशन को मूर्त रूप दिया जाएगा, इस पर काम किया जाएगा, इसलिए यह एमओयू हुआ है.
बीजेपी द्वारा आप को 'आपदा' कहे जाने पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसौदिया कहते हैं, "स्पष्ट रूप से हम बीजेपी के लिए 'आपदा' हैं. मामले पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वह दिल्ली के लिए खुद आपदा हो गए हैं.
भूपेश बघेल के आवास वाले ट्विट पर किया पलटवार :
आवास को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है, इस मामले में गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे पर बोलने का उनका हक व अधिकार दोनों नहीं है, जिनके मंत्री ने खुद यह बोलकर इस्तीफा दिया कि मैं बार-बार मुख्यमंत्री से बातचीत की, प्रधानमंत्री आवास गरीबों को दे दिया जाए, उनके राज्यांश की राशि जारी कर दी जाए.ऐसा कहकर जिन्होंने मंत्रालय छोड़ दिया. गांव में जनता को मालूम है उनके आवास आ रहा है अगर भूपेश बघेल को मालूम नहीं है तो यह अलग बात है.