रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 आईएएस अफसरों और एक आईएफएस अफसर को अतिरिक्त प्रभार के साथ नई जिम्मेदारी दी गई है। जिसमे आईएएस सुब्रत साहू को सहकारिता विभाग का अपर सचिव और जय प्रकाश मौर्य को हस्तशिल्प विकास बोर्ड का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।
रिमिजीयूस एक्का को संचालक, नगरीय प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार के साथ रजत बंसल को विशेष सचिव, सुशासन एवं अभिसरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुंदन कुमार को , रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी जगदीश एस को प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
देखें आदेश -