
भोपाल : मध्य प्रदेश के मौसम में इन दिनों उतार चढाव का दौर जारी है। अलग अलग जगहे में जहां तापमान 40 डिग्री के पार है, तो वही 3 सिस्टम एक्टिव होने के चलते आज रीवा समेत 11 जिलों में बारिश-आंधी होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। हालांकि 15 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। तो वही 16-17 अप्रैल को कई जिलों में लू का अलर्ट है।
इन जिलों में गर्मी और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज सोमवार को मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के 11 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर शामिल हैं। तो वही उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। बाकी जिलों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा।
16 अप्रैल से चलेगी हीटवेव
16 अप्रैल से प्रदेश में लू का असर देखने को मिलेगा। खासकर ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में लू चलेगी। इनमें मंदसौर, नीमच रतलाम, गुना, श्योपुर और शिवपुरी सहित कुछ जिलों में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी मौसम विभाग ताजा पूर्वानुमान
पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर और उसके आसपास के क्षेत्र पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और पूर्वोत्तर एमपी और आसपास हवा के ऊपरी भाग में भी बना एक चक्रवात अब कमजोर हो गया है, जिसके असर से मौसम में बदलाव आने लगा है। 16 अप्रैल से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयीन क्षेत्र में सक्रिय होने से तापमान बढ़ेगा और गर्मी का असर तेज होगा।