बिलासपुर। प्रदेश में साल 2023 के मेंस के सीजीपीएससी परीक्षा में सफल हुए 703 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए लोक सेवा आयोग ने बुलाया है. इन अभ्यर्थियों का चयन राज्य सेवा संवर्ग के 242 पदों के लिए होना है. बता दें कि इन सभी को अपने साथ इंटरव्यू के लिए लगभग 17 दस्तावेजों की फाइल ले जाना अनिवार्य किया है. इसका वेरिफिकेशन आयोग के द्वारा किया गया है.
मुख्य परीक्षा का होगा आयोजन:
बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य सेवा संवर्ग के 17 विभागों के लगभग 242 पदों पर सफल अभ्यर्थियों और प्रारंभिक भर्ती के लिए इस बीच मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था. इसका आयोजन जून में मेंस हुआ था. इसके तीन महीने बाद 29 सितंबर को इसके रिजल्ट घोषित किए गए थे.
दो पालियों में होगा इंटरव्यू:
जानकारी में मुताबिक उम्मीदवारों के बीच मेंस में साक्षात्कार तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा की थी. इस संदर्भ में आयोग ने 703 अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर 703 अभ्यर्थियों का चयन किया था. इसके बाद उनके इंटरव्यू के लिए एक लिस्ट जारी की गई है. वहीं इसका इंटरव्यू 18-28 नवंबर के बीच दो पालियों में लिया जाएगा. जिसके लिए के सुबह 10 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया है.