BHOPAL NEWS : सेंट्रल जेल ने कैदियों और परिजनों की मुलाकात पर लगाई रोक, इस वजह से लिया फैसला

BHOPAL NEWS : सेंट्रल जेल ने कैदियों और परिजनों की मुलाकात पर लगाई रोक, इस वजह से लिया फैसला

भोपाल : भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार इस बार 31 मार्च को मनाया जायेगा। ईद को लेकर घर घर में तैयारी शुरू कर दी। तो वही भोपाल सेंट्रल जेल ने ईद पर कैदियों और परिजनों की मुलाकात पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं जेल प्रशासन इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है। ईद के खास मौके पर परिजनों से न मिल पाने की खबर से मुस्लिम कैदियों को बड़ा झटका लगा है 

निर्माण कार्य के चलते लगाई गई रोक 

दरअसल, भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका हवाला देते हुए जेल प्रशासन ईद पर कैदियों और परिजनों की खुली मुलाकात पर रोक लगा दी है। लेकिन सामान्य मुलाकात करने की अनुमति दे दी गई है। 

सालभर में दो बार खुली मुलाकात की अनुमति

आपका बता दें कि हर साल ईद और राखी पर जेल में बंद कैदियों से परिजनों की खुली मुलाकात होती थी। यह व्यवस्था सालभर में दो बार लागू की जाती है, लेकिन इस बार निर्माण कार्य के चलते  ईद पर खुली मुलाकात पर रोक लगा दी गई है।


संबंधित समाचार