
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परेशानियाँ बढ़ती जा रही हैं। ईडी के बाद अब सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की है। सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई दोनों जगहों पर तलाशी ले रही है। इसके अलावा, चार आईपीएस अफसरों, पूर्व आईएएस और कई पुलिस अधिकारियों के घरों पर भी सीबीआई ने छापे मारे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहाँ CBI की दबिश:
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर पहुंची। सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई दोनों जगहों पर जांच कर रही है। ये जांच महादेव सट्टा एप, कोयला और शराब घोटाले से जुड़ी हुई है। भूपेश बघेल के घर के बाहर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।
दरअसल, सीडी कांड मामले में सीबीआई ने रिवीजन पिटीशन दायर की थी, जिसमें कोर्ट ने भूपेश बघेल को डिस्चार्ज कर दिया था। अब 4 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई होनी है, और उससे पहले सीबीआई ने भूपेश बघेल के घर पर कार्रवाई की। कहा जा रहा है कि ये कार्रवाई महादेव सट्टा एप, कोयला, शराब घोटाले और पीएससी घोटाले के संबंध में हो रही है, क्योंकि राज्य सरकार ने इन मामलों की जांच के लिए सीबीआई से मांग की थी।
विधायक देवेंद्र यादव सहित इन अधिकारियों के घर पर भी रेड
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी लोगों के घरों पर भी सीबीआई जांच कर रही है। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। इसके साथ ही भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी सीबीआई ने तलाशी ली है। सीबीआई राज्य के कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी कर रही है। इनमें पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, आईपीएस आनंद छाबड़ा, आईपीएस आरिफ शेख, आईपीएस अभिषेक पल्लव, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त एसपी अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त एसपी संजय ध्रुव और कई अन्य पुलिस अधिकारियों के घर शामिल हैं। सीबीआई सभी से पूछताछ कर रही है और उनके घरों से दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रिएक्शन:
सीबीआई की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स (Twitter) पर ट्वीट करते हुए लिखा, "अब सीबीआई आई है। 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए 'ड्राफ्टिंग कमेटी' की मीटिंग है, और उसके लिए आज मुझे दिल्ली जाना था। लेकिन उससे पहले ही सीबीआई रायपुर और भिलाई मेरे घर पहुंच गई है।"
पं. प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की उठी मांग :
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की दबिश मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा है कि जब से भूपेश बघेल पंजाब प्रभारी बने भाजपा डर गई है, राजनीतिक तौर पर BJP भूपेश बघेल का सामना नहीं कर पा रही है. इसलिए जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है.
सुशील आनंद शुक्ला ने आगे कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में पं. प्रदीप मिश्रा से पूछताछ होनी चाहिए. महादेव सट्टा ऐप के मुख्य आरोपी को कथा सुनाकर लौटे हैं. दुबई में पं. प्रदीप मिश्रा ने उन्हें कथा सुनाया सभी ने देखा, वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ में हैं पूछताछ तो पं. प्रदीप मिश्रा से होनी चाहिए.
छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश: टीएस सिंहदेव
इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है, ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है. प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है.
इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है. पहले ED फिर CBI - जांच एजेंसियों को भाजपा की B team बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है. अभी हाल में ED द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है, भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है.
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान:
सीबीआई रेड पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान सामने आया है, CBI की कार्यवाही राजनीति से प्रेरित नहीं है. सीबीआई की किसी पार्टी की नहीं होती, जहां गड़बड़ी होती है वहां कार्यवाही करती है. कांग्रेस चुनाव के समय केंद्रीय एजेसिंयों के दुरुपयोग का आरोप लगाती थी.अब तो चुनाव भी नहीं है फिर भी कार्यवाही हो रही है, केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करती है, कांग्रेस के लोगों को जांच में सहयोग करना चाहिए.
भूपेश बघेल के घर CBI की दबिश के बीच प्रदर्शन :
इधर भूपेश बघेल के घर CBI की दबिश के बीच प्रदर्शन किया, गाय के लिए चारा भीतर जाने से रोकने पर हंगामा किया जा रहा थ . कांग्रेसियों ने गोमाता का चारा रोकने का आरोप लगाया. कांग्रेसियों के हंगामा के बाद CBI ने चारा भीतर जाने की अनुमति दी. वहीं समर्थकों का पूर्व सीएम के घर पहुंचना शुरू हो गया है, पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर नीरज पाल भी पहुंचे हैं.
- मानसी चंद्राकर