रिपोर्टर - जितेंद्र सोनी
जशपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में धान खरीदी शुरू हो चुकी है वही बिचोलिया और तस्करों द्वारा अन्य राज्यों से धान की अवैध तस्करी भी जोरो से की जा रही है। इसी पर कुनकुरी पुलिस ने अवैध रूप से धान तस्करी करते एक मिनी ट्रैक को नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान पकड़ा जिसमें 100 बोरी अवैध धान भरकर लाया जा रहा था। आपको बता दे कि जयपुर जिले में अक्सर धान की तस्करी का मामला सामने आता है क्योंकि जशपुर जिला झारखंड और उड़ीसा बॉर्डर पर स्थित है जिसके कारण अन्य राज्यों से तस्कर धान की अवैध भंडारण और परिवहन करते है।
मिनी ट्रक में मिला 100 बोरी धान
थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर नेशनल हाइवे पर सम्भावित अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार गश्ती की जा रही है। इसी दौरान जानकारी मिली कि एक ट्रक में धान का परिवहन किया जा रहा है। जिसे रोककर पूछने पर वाहन चालक देवलाल केरकेट्टा निवासी पुरनानगर जशपुर ने बताया कि ट्रक और धान जशपुर निवासी विशाल गुप्ता का है। आयशर मिनी ट्रक वाहन में 100 बोरी धान लोड था जिस पर तहसीलदार के द्वारा जांच में दस्तावेज नहीं मिलने पर जप्ती कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि जशपुर जिले में अब तक प्रशासन द्वारा अवैध धान भंडारण और परिवहन करते कई कार्रवाई की गई है फिर भी बिचौलियों और तस्करों के हौसले बुलंद है और धान की तस्करी जोरों पर जारी रही है।।
सुनील सिंह, थाना प्रभारी कुनकुरी
नन्द पाण्डेय, एसडीएम कुनकुरी