अडाणी ग्रुप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर सहित 6 लोगों पर धोखाधड़ी और रिश्वत ऑफर करने का आरोप लगा है. इस पर बुधवार(20 नवंबर) को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट ने इन सभी पर धोखाधड़ी और रिश्वत ऑफर करने का चार्ज फ्रेम किया है. बतादें कि ये मामला अडाणी ग्रुप के एक प्रोजेक्ट से सोलर एनर्जी से जुड़ा हुआ है.
अमेरिकी अधिकारियों ने दावा :
जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स के अटॉर्नी ऑफिस ने अडाणी ग्रुप पर काॅन्ट्रैक्ट पाने के लिए (250 मिलियन डॉलर) यानि करीब 2110 करोड़ रुपए के रिश्वत ऑफर करने का दावा किया है. जानकारी के मुताबिक गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी पर अमेरिकी अधिकारियों ने दावा है कि, भारत की सबसे बड़ी सोलर प्लांट डेवलप करने के लिए अडाणी ग्रुप से ताल्लुक रखने वाले सात लोगों ने भारत के सरकारी अफसरों को लगभग 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने की हामी भरी थी.