होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कैप्टन रुद्रसेन जी आर्य चुने गए उत्कल आर्य प्रतिनिधि सभा के संरक्षक, सर्वसम्मति से हुआ निर्वाचन

कैप्टन रुद्रसेन जी आर्य चुने गए उत्कल आर्य प्रतिनिधि सभा के संरक्षक, सर्वसम्मति से हुआ निर्वाचन

बागबाहरा: गुरुकुल आश्रम आमसेना में उत्कल आर्य प्रतिनिधि सभा ओड़िशा का त्रैवार्षिक निर्वाचन संपन्न हुआ. सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नईदिल्ली से संबद्ध इस सभा के संरक्षक के रुप में कैप्टन रुद्रसेन जी आर्य का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ.

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में ये भी शामिल : 

इसी तरह गुरुकल आमसेना के संस्थापक स्वामी धर्मानंद सरस्वती को प्रधान, स्वामी व्रतानंद सरस्वती और पंडित वीरेंद्र कुमार पंडा को कार्यकारी प्रधान, स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती ,सोमदत्त शास्त्री चितरंजन पंडा और मनोरंजन  बाबू को उपप्रधान बनाया गया. 

बड़ी संख्या में आर्य समाज के लोग रहे उपस्थित :

दुष्मंत स्वाई को मंत्री, राजकुमार बराड़ , रमेश कुमार भोई और डॉ. कुमेंदु पटेल को उपमंत्री बनाया गया. सुरेंद्र कुमार मिश्र को कोषाध्यक्ष और सुनील कुमार डे को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में आर्य समाज से जुड़ लोग उपस्थित रहे.

 


संबंधित समाचार