रायपुर। छत्तीसगढ़ निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पदों के आर्कषण के बाद जल्द ही आचार संहिता की घोषणा की जा सकती है। इसके पहले आज साय कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। चुनाव के मद्देनजर कैबिनेट की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी इसके साथ ही घोषणापत्र के अहम् बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। धान राज्य में चल रहे धान खरीदी की लेकर भी फैसले लिए जायेंगे।